रांची न्यूज डेस्क: रांची में एक बेहद दुखद हादसा सामने आया, जहां हटिया डैम में 4 पुलिसकर्मी डूब गए। इनमें से तीन के शव मिल गए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी अभी भी लापता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चारों पुलिसकर्मी एक कार से कहीं जा रहे थे। रास्ते में कार अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे हटिया डैम में गिर गई, जिससे सभी पानी में डूब गए।
यह पूरी घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। जब कार हटिया डैम के पास पहुंची, तभी चालक उसका कंट्रोल खो बैठा और गाड़ी पानी में जा समाई। घटना के बाद तुरंत तलाश शुरू की गई और गोताखोरों ने तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए। चौथे पुलिसकर्मी के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है, लेकिन उसका शव अब तक नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, डूबने वाले चारों पुलिसकर्मी में दो न्यायिक अधिकारी के बॉडीगार्ड थे और एक सरकारी ड्राइवर भी था। कार डैम में गिरने के बाद कोई भी बाहर नहीं निकल सका। इस हादसे के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है और यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कार अनियंत्रित कैसे हुई।
पुलिस के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों की जान गई है, उनकी पहचान उपेंद्र कुमार और रॉबिन कुजू के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान गोताखोरों ने दो हथियार भी डैम से बरामद किए हैं। चौथे पुलिसकर्मी की तलाश अभी भी जारी है और उम्मीद है कि जल्द उसका पता चल सकेगा।